शिक्षक वह जो अच्छे नागरिक तैयार करे - डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जिनके जन्मदिवस को हम शिक्षक दिवस के रूप में मनाते हैं, शिक्षकों व छात्रों को दिया गया उनका संदेश:
जिनके जन्मदिवस को हम शिक्षक दिवस के रूप में मनाते हैं, शिक्षकों व छात्रों को दिया गया उनका संदेश:
![]() |
चित्र साभार - Free Press Journal |
कोई भी शिक्षक अपने छात्रों को तब तक प्रोत्साहित नहीं कर सकता या उनका सम्मान नहीं पा सकता, जब तक कि वह खुद ज्ञान की सीमाओं का विस्तार करने में रुचि नहीं रखता। छात्रों को पढ़ाना खुद के पढ़ने जैसा ही है। छात्रों को नए-नए सवाल पूछने के लिए उत्साहित करना किसी दुर्लभ उपहार से कम नहीं। एक विश्वविद्यालय की प्रतिष्ठा ऐसे शिक्षकों से ही होती है। सरकार ऐसे उपायों पर विचार कर रही है, जिनसे विश्वविद्यालयों की स्थिति बेहतर बन सके। वह स्थितियां बेहतर बनाने और शिक्षकों के वेतन सुधारने में लगी हुई है। मगर वैसे शिक्षकों पर कतई विचार नहीं होना चाहिए, जो अध्यापन पर ध्यान नहीं देते और अपने छात्रों में बौद्धिकता व नैतिकता के विकास को लेकर उदासीन रहते हैं। अकादमिक रुझान से दूर केवल विश्वविद्यालय प्रशासन में सत्ता और रसूख पाने की कामना रखने वाले शिक्षक गुटबाजी व तरह-तरह के षड्यंत्र रचते रहते हैं। गुटबाजी हमारे सार्वजनिक जीवन में एक अभिशाप की तरह है। इसलिए अतिरिक्त सावधानी के साथ कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में शिक्षकों का चयन होना चाहिए। और एक बार जब उन्हें नियुक्त कर लिया जाए, तो फिर उनकी गरिमा और सुविधाओं का पूरा ख्याल रखा जाना चाहिए।
हम विश्वविद्यालयों से भी यह उम्मीद करते हैं कि वे ऐसे नागरिक तैयार करें, जो घृणा, द्वेष, आलस्य, अविश्वास और वर्चस्व की भावना से दूर हों। ये बुराइयां हमारी राष्ट्रीय ताकत को कमजोर बनाती हैं और हमारे कुछ नेता इन्हें आमतौर पर बढ़ाने का ही काम करते हैं। हम अपने देश को वास्तविक लोकतंत्र बनाने का प्रयास करना चाहिए; बिल्कुल एक बड़े परिवार की तरह, जिसके हर सदस्य का व्यक्तित्व बेशक अलग-अलग हो, मगर उनका दिल एक हो।
- सर्वपल्ली राधाकृष्णन, पूर्व राष्ट्रपति
साभार - हिन्दुस्तान | नजरिया | पेज सं. 12 | 5 सितंबर, 2016
सुंदर और सारगर्भित संदेश जिसकी उपयोगिता आज भी उतनी ही है जब यह संदेश दिया गया होगा.
जवाब देंहटाएंयह पोस्ट आज की बुलेटिन पं. गोविंद बल्लभ पंत और ब्लॉग बुलेटिन में शामिल है।
जवाब देंहटाएंउम्मीद ठीक है पर आज तैयार क्या कर रहे हैं विश्वविद्यालय ये देखना भी बहुत जरूरी है।
जवाब देंहटाएंVery good write-up. I certainly love this website. Thanks!
जवाब देंहटाएंhinditech
hinditechguru
computer duniya
make money online
hindi tech guru